थाना कासना पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

थाना कासना पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड

 थाना कासना पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुयी मुठभेड 


ग्रेटर नोएडा।
  थाना कासना पुलिस द्वारा डाढा गोलचक्कर पर चैकिंग के दौरान ओमिक्रोंन प्रथम ए के पीछे सर्विस रोड पर  पर हुयी पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभि0 सचिन उर्फ खटौला पुत्र राजकुमार निवासी संगम पार्क गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष हालपता सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त सचिन उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है घायल बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा.315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई, बदमाश सचिन उपरोक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।

Pages