मामूली बात पर हुआ विवाद चली गोली 19 वर्षीय युवक हुआ घायल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

मामूली बात पर हुआ विवाद चली गोली 19 वर्षीय युवक हुआ घायल

मामूली बात पर हुआ विवाद चली गोली 19 वर्षीय युवक हुआ घायल


ग्रेटर नोएडा।
 थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.12.2023 को समय करीब 04ः00 बजे उदयवीर पुत्र तेजवीर उम्र 25 वर्ष और  ललित शर्मा पुत्र गयालाल शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी चोरोली का नीमका चिरोली मोड़ पर ललित वर्मा पुत्र शिवकुमार उम्र 19 वर्ष से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसपर उदयवीर ने ललित वर्मा के उपर फायर कर दिया। जिससे ललित वर्मा के गाल पर गोली लग गई । मजरूब ललित वर्मा का इलाज कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा है । फायर करने वाले उदयवीर व ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है । तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया है । थाना जेवर पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त कर एफआईआर पंजीकृत की जा रही है। अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Pages