गुलावठी टाउन स्कूल में रात्रि अंधेरे को दूर करने हेतु प्रधानाचार्य सविता यादव ने ईओ से की लाइट लगवाने की अपील - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

गुलावठी टाउन स्कूल में रात्रि अंधेरे को दूर करने हेतु प्रधानाचार्य सविता यादव ने ईओ से की लाइट लगवाने की अपील

 गुलावठी टाउन स्कूल में रात्रि अंधेरे को दूर करने हेतु प्रधानाचार्य सविता यादव ने ईओ से की लाइट लगवाने की अपील

👉 पालिका द्वारा गोद लिए स्कूल में जल्द ही लाइट लगवाने का ईओ ने जताया भरोसा : प्रधानाचार्य

👉 गुलावठी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा प्राथमिक विद्यालय के गेट की सांकल का कुंदा,पुलिस ने लिया संज्ञान


अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)

बुलंदशहर:जनपद के थाना क्षेत्र गुलावठी में असामाजिक तत्त्वों द्वारा प्राथमिक विद्यालय ( टाउन स्कूल) के गेट की सांकल का कुंदा तोड़ने का मामला सामने आया है। आपको बता दें,यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस समाचार पत्र के बुलंदशहर ब्यूरो चीफ पत्रकार अरुण यादव ने मामले को लेकर जब 23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को प्रधानाचार्य सविता यादव से पूछा कि,रात से लेकर सुबह स्कूल खुलने से पहले तक स्कूल का गेट क्यों खुला रहा तो प्रधानाचार्य ने बताया कि,विद्यालय के गेट की सांकल के कुंदे को 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया,जिसके चलते पूरी रात से लेकर सुबह तक गेट खुला रहा। उन्होंने बताया कि,स्कूल में रात को गेट पर ताला लगाने की जिम्मेदारी स्कूल में उपस्थित कस्तूरबा वार्डन की होती है,इस मामले को लेकर प्रधानाचार्य द्वारा नगर के थाने में शिकायत कराई गई,जिसका कोतवाल ने संज्ञान लेकर पुलिसकर्मियों को भेज समस्या का निदान कराया। 


प्रधानाचार्य ने भविष्य में स्कूल में फिर ऐसी घटना ना हो उसके लिए नगर कोतवाल से फैंटम पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी बरतने की अपील की साथ ही ईओ से स्कूल में कुछ लाइट लगवाने की भी अपील की। बताते चलें,स्कूल हित में बेहद सक्रिय प्रधानाचार्य सविता यादव द्वारा की गई अपील को लेकर जहां एक तरफ कोतवाल समर बहादुर सिंह ने स्कूल में फैंटम पुलिसकर्मियों को घूमने के लिए आदेशित किया,तो वहीं दूसरी तरफ ईओ निहारिका चौहान ने स्कूल में रात को रहने वाले अंधेरे को दूर करने किए जल्द ही लाइटें लगवाने का आश्वासन दिया। अब देखना ये होगा कि,प्रधानाचार्य को भरोसा जताने वाली पालिका ईओ द्वारा गोद लिए स्कूल में लाइटें लगवाकर रात्रि अंधेरा कब तक दूर किया जाता है साथ ही भाविष्य में स्कूल में कोई तोड़-फोड़ आदि से संबंधित कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो उसके लिए पुलिस कितना और कब तक सख्त निगरानी बरत पाती है।

Pages