थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड
नोएडा। थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा दिनांक 23.12.2023 को चैकिंग के दौरान फायर स्टेशन टी पांवइट से लगभग 100 मीटर दूर एलीवेटर रोड की तरफ जाने वाली सडक पर बाई तरफ से पुलिस मुठभेड के उपरान्त 02 शातिर लुटेरे/चोर 1. दीपक उर्फ दीपू पुत्र नैनजी निवासी हाल पता आरसी 370 सीआरपीएफ कैम्प गली 02 प्रगति विहार खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष 2.लोकेश पुत्र सतीश निवासी ग्राम दासपुर जलालपुर थाना जैथरा जिला एटा हालपता काविता पैलेस खोडा कालोनी जिला गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त दीपक उपरोक्त के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस बल द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त दीपक के पैर में गोली लगी है। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त लोकेश को पुलिस पार्टी द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणो 1. दीपक उर्फ दीपू के कब्जे से 2 मोबाइल, एक मोटर साईकिल के0टी0एम बिना नं0 एक तमंचा एक जिन्दा एक खोका कारतूस बरामद 2.लोकेश के कब्जे से 2 मोबाइल बरामद किये गये है।