आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए,डीएम ने ई.वी.एम. मशीनों का निरीक्षण कर लिया जायजा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए,डीएम ने ई.वी.एम. मशीनों का निरीक्षण कर लिया जायजा

 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए,डीएम ने ई.वी.एम. मशीनों का निरीक्षण कर लिया जायजा



अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)

(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)

बुलंदशहर:जनपद में आगमी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए ईवीएम गोदाम में रखी हुई सीयू,बीयू एवं वीवीपेट मशीन के फस्ट लेविल चेकिंग कार्यो को सम्पादित किये जाने के लिए की जा रही तैयारियों का जिला निर्वाचन अधिकारी,डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। आपको बता दें,डीएम द्वार निर्देशित किया गया कि,ईवीएम मशीनों की एफ.एल.सी. कराये जाने के लिए पूरी सतर्कता और सुरक्षा बरती जाए। एफ.एल.सी. स्थल पर सी.सी.टी.वी. कैमरों को लगवाया जाए। एफ.एल.सी. कार्य की मॉनिटरिंग के लिए बाहर डिस्प्ले भी लगवाया जाए। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था की जाए। एफ.एल.सी. के सम्बंध में आयोग से जारी दिशा निर्देशो के अनुरूप ही मशीनों की एफ.एल.सी. के कार्य को पूर्ण कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जाए। डीएम ने तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अंतिम प्राप्त हुए फॉर्म को ऑनलाइन दर्ज करने के कार्य ओर बीआरसी का निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। डीएम ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि,ड्यूटी लगाकर सभी बीएलओ से सम्पर्क कर उनके पास रखे हुए फॉर्म को ऑनलाइन कराया जाए। जिन बीएलओ के द्वारा फॉर्म को ऑनलाइन करने में परेशानी आ रही है उनके फॉर्म को बीआरसी के माध्यम से ऑनलाइन कराया जाए। मतदाता सूची को शुद्ध रूप से तैयार करने के लिए फार्मो को ऑनलाइन करने के दौरान चेक भी कर लिया जाए कि प्रविष्टि सही प्रकार से दर्ज की जा रही है या नहीं। इस अवसर पर एडीएम वि.रा. विवेक कुमार मिश्र,तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Pages