गुलावठी थाने में कोतवाल के खौफ से अपराधी ने किया आत्मसमर्पण
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद के थाना क्षेत्र गुलावठी के कोतवाल समर बहादुर सिंह की कड़ी कार्यशैली देख नगर का एक अपराधी स्वयं ही अपने बीबी,बच्चे सहित आत्मसमर्पण करने पहुंच गया। आपको बता दें,बीते दिवस थाने में अपराधियों द्वारा कराई गई हजारी परेड के बाद 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को पूर्व में दर्जनों मुकदमे में संलिप्त रहे साजिद नामक अपराधी निवासी ग्राम भमरा अपनी पत्नी,बच्चे सहित थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंच गया ओर उपस्थित कोतवाल से भविष्य में कभी भी कोई गलत काम नहीं करने का भरोसा जताने लगा,जिसके बाद बेहद अलर्ट थाना प्रभारी ने अपराधी को समाज हित में सही काम करने की पूरी पाठशाला समझा डाली,साथ ही आदेश जारी किया कि,नगर में जो कोई भी शांति भंग करने या कोई भी अपराध करने की हिमाकत करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी। बताते चलें,थाने में इस प्रकार की तस्वीरों को देख नगर की आमजनता कोतवाल के ऐसे सराहनीय कृत्यों को लेकर अत्यंत प्रशंसा कर उनका आभार भी प्रकट कर रही है।