क्रिसमस पर्व व नववर्ष के दृष्टिगत एडीसीपी नोएडा व एसीपी प्रथम नोएडा द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत भीडभाड वाले स्थानों/डीएलएफ/बॉटेनिकल गार्डन आदि स्थानों का भ्रमण किया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 25 दिसंबर 2023

क्रिसमस पर्व व नववर्ष के दृष्टिगत एडीसीपी नोएडा व एसीपी प्रथम नोएडा द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत भीडभाड वाले स्थानों/डीएलएफ/बॉटेनिकल गार्डन आदि स्थानों का भ्रमण किया

क्रिसमस पर्व व नववर्ष के दृष्टिगत एडीसीपी नोएडा व एसीपी प्रथम नोएडा  द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत भीडभाड वाले स्थानों/डीएलएफ/बॉटेनिकल गार्डन आदि स्थानों का भ्रमण किया 


नोएडा:
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा जोन के पर्यवेक्षण में आगामी क्रिसमस पर्व व नववर्ष के दृष्टिगत एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र व एसीपी प्रथम नोएडा श्री रजनीश वर्मा द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत भीडभाड वाले स्थानों/डीएलएफ/बॉटेनिकल गार्डन आदि स्थानों का भ्रमण किया गया, उनके द्वारा संबंधित एसएचओ को निर्देशित किया गया कि भीड भाड वाले स्थानो पर सतर्क दृष्टि बनाए रखे तथा संदिग्ध प्रतीत होने वाले की तलाशी अवश्य लें साथ ही मॉल आदि प्रवेश द्वार पर तैनात गार्ड को भी  बिना चेकिंग के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने देने के संबंध में निर्देशित किया।

Pages