कोतवाल समर सिंह बहादुर सिंह ने अपराधियों को पढ़ाई, सामाजिकता की पाठशाला - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

कोतवाल समर सिंह बहादुर सिंह ने अपराधियों को पढ़ाई, सामाजिकता की पाठशाला

कोतवाल समर सिंह बहादुर सिंह ने अपराधियों को पढ़ाई, सामाजिकता की पाठशाला

👉अपराधी बोले कोतवाल साहब, करो माफ अब नहीं करेंगे कोई अपराध

 


अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)

(जनपद:बुलंदशहर)

गुलावठी:नगर के थाने का बीते माह नवंबर 2023 में चार्ज लेने वाले अलर्ट कोतवाल समर बहादुर सिंह की उपस्थिति में 23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को थाने की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। आपको बता दें,नगर कोतवाल ने थाने में अपराधियों का सत्यापन कराकर,सभ्य समाज के बीच जुर्म कारित करने वाले करीब डेढ़ दर्जन अपराधियों को थाने में हाजिरी परेड कराते हुए सभ्य समाज के बीच में रहते हुए सही काम करने की नसीहत दी,जिसे सुन पूर्व में जुर्म की दुनिया से बाहर आए सभी अपराधियों ने थाने में हाथ उठाकर पुलिस से भूलकर भी कभी अपराध नहीं करने को लेकर दुहाई मांगी साथ ही अपराधियों ने थाने में पुलिस के समक्ष अपने डोजियर भरवाए। बताते चलें,कोतवाल समर बहादुर सिंह के बूते कोतवाली में इस प्रकार का दृश्य नजरभर देखने लायक रहा। इस मौके पर एसएसआई उपेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Pages