पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर भाव पूर्ण स्मरण - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 24 दिसंबर 2023

पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर भाव पूर्ण स्मरण

 पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की जयंती पर भाव पूर्ण स्मरण




वी पी एस खुराना/बंटी कुमार

मथुरा:  मथुरा जनपद में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती के अवसर पर तिरंगा शाखा के  जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी, आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज, महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र सैनी ने कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस यह देश किसान दिवस के रूप में भी मानता है। उन्होंने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के सच्चे  हिमायती थे।उन्होंने जीवन भर सादगी पूर्ण जीवन जिया संघर्ष किया।  एक साधारण किसान परिवार में जन्मे  चौधरी चरण सिंह  छोटे किसानों एवं गरीबों के जीवन की कठिनाइयों को अच्छी तरह समझते थे इसीलिए उन्होंने समर्पित होकर के किसानों एवं गरीबों के हक में काम किया। यह देश सदैव चौधरी चरण सिंह जी को याद रखेगा ।

उन्होंने आगे कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी के देश में  आज भी किसानों की आत्महत्या करने की खबरें आती हैं।  आज भी किसानों को  अपनी उपज का वह मूल्य नहीं मिल रहा है जिसके  किसान हकदार हैं।

 अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा कृष्णा नगर बिजली घर पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के 121 वे जन्म दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात वक्ताओं ने चौधरी साहब द्वारा स्वतंत्र भारत में किसानों मजदूरों गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ने में दिए गए योगदान के लिए अद्भुत चरित्र का व्यक्तित्व बढ़कर कृतज्ञ की अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग के साथ उनका सच्चा किसान है तैसी नेता बताकर श्रद्धांजलि अर्पित की वे जातिवाद के सदैव खिलाफ रहे इस मौके पर महेन्द्र पाल सिंह बसपा नेता रमेश सैनी चित्रसेन मौर्य मनीष कुमार एडवोकेट देवेंद्र कुमार विवेक कुमार आकाश बाबू जितेंद्र सिंह प्रताप कुमार दिनेश बाबू बृजलाल आदि उपस्थित रहे ।

Pages