भोजपुरी फिल्म “जनता कर्फ्यू ” का ट्रेलर हुआ रिलीज
हिमांशु यादव की रिपोर्ट
लखनऊ - फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बोले दर्शक - जनता कर्फ्यू " संदेशपूर्ण फिल्म है। और म्यूजिक कमाल का है। कोरोना कें दौरान हुई समस्या पर अधारित फिल्म “जनता कर्फ्यू”, जरूर देखें : निर्माता धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ,निर्माता धीरेंद्र मणि त्रिपाठी की भोजपुरी फिल्म “जनता कर्फ्यू” का ट्रेलर आज जिफ्सी म्यूजिक पर रिलीज कर दिया गया हैं, जहां तक इस फिल्म की कहानी की बात करे । तो यह फिल्म कोरोना में हुऐ लोगों के साथ घटनाओं और समस्याओं का वर्णन करती है। जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन के बैनर से बनी फिल्म “जनता कर्फ्यू" का ट्रेलर जिफ्सी म्युजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के निर्माता धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया और कहा कि फिल्म “जनता कार्फ्यू" जबरदस्त कहानी है। कही न कहीं हम सब लोगो कोरोना के दौरान इस तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ा था। जिस पर आधारित यह फिल्म हैं। यह फिल्म खास कर सभी लोगो को बेहद पसंद आने वाली है, क्योंकि यह लगेगा कि कोरोना में मेरे साथ ऐसा ही हुआ था। और आपको बता दूं कि इस फिल्म का म्यूजिक और गाने बहुत ही बेहतरीन और सुरीले हैं। इसलिए इसे जरूर जिफ्सी म्यूजिक पर जाकर देखें। फिल्म बेहद अच्छी लगेगी। और इस फिल्म का लेखन व निर्देशन दिनेश भारती ने किया हैं। और बहुत जल्द जिफ्सी म्यूजिक पर पूरी फिल्म रिलीज़ किया जायेगा ।
जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म " जनता कर्फ्यू " के कलाकारो की बात करें तो दीपक यादव , निशा सिंह ,अनूप अरोड़ा, आर के गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बहुत से क्षेत्रिय कलाकारो का मौका दिया गया है । इस फिल्म के पीआरओ अरविंद मौर्य हैं। छायांकन योगेश साहनी हैं। फिल्म का संगीत मुन्ना मिश्रा, जय गुरुदेवा, सी वी गुप्ता ने दिया है। गीत धर्मेंद्र भट्ट, एस के चौहान, मनीष सक्सेना, अभय शिकारी का है। और जिफ्सी म्यूजिक जा कर ट्रेलर को देखें और चैनल को जरुर सब्क्राइब करें ।