पीएम मोदी देश को निरंतर विकसित राष्ट्र बनाने का कर रहे काम: अंतुल तेवतिया
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
👉जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया के तत्वाधान में, आयोजित हुआ शानदार "पत्रकार मिलन समारोह", साबित हुआ एक अनोखी पहल
👉आगामी 22 जनवरी 2024 में रामोत्स्व को लेकर जिले भर में गरीबों को 5 लाख दीप,बाती सहित तेल वितरित करने का लक्ष्य:जिंप अध्यक्ष
👉सुगबुगाहट:क्या बुलंदशहर पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया आगामी लोकसभा 2024 की सीट के लिए प्रबल दावेदार प्रत्याशी?
बुलंदशहर:देश के पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा का अनुपालन करते हुए जनपद के नगर गुलावठी में स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में सक्रिय जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने बतौर कार्यक्रम संयोजक "मिलेट्स भोज और पत्रकार मिलन समारोह" का एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया,जोकि एक सराहनीय पहल के रूप में साबित हुआ,जिसमें नगर सहित जनपद के तमाम पत्रकारगणों ने शिरकत की। आपको बता दें,जिंप अध्यक्ष ने "मिलेट्स भोज यानी मोटे अनाज को स्वास्थ्य हेतु लाभकारी बताया साथ ही अपना बेश कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में पधारे समस्त पत्रकारगणों का आभार व्यक्त कर कहा कि,राजनीतिक जीवन में आने की प्रमुख प्रेरणा और मार्गदर्शन मुझे मेरे स्व. पिता से ही प्राप्त हुआ,जिसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,जिसका परिणाम ये हुआ कि,वर्तमान में जनपद की जनता के प्यार दुलार से जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में आप सभी पत्रकारगणों के बीच में उपस्थित हूं, और मैं हमेशा अपनी जनता और आप सभी के बीच में ही रहकर बहुत कुछ सुधार कार्य के लिए निरंतर प्रयासरत भी हूं। उन्होंने कहा कि,एक बेबाक और सच्चा पत्रकार ही अपनी लेखनी से भ्रष्टाचार को उजागर ओर किसी भी नेता को सही नेतृत्व के लिए प्रेरणा देकर जागरूक करने का उचित कार्य करता है। उन्होंने कहा कि,पीएम नरेंद्र मोदी भारत देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के रूप में निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम के दौरान जिंप अध्यक्ष ने आगामी 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले भव्य रामोत्स्व कार्यक्रम को लेकर जनपद के गरीब परिवारों के लिए 5 लाख दीप,बाती सहित तेल वितरित करने की घोषणा की साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित करीब एक दर्जन गरीब जन को दीप,बाती और तेल वितरित किए। कार्यक्रम के संचालन कर्ता नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप राघव द्वारा उपस्थित जनपदीय पत्रकारों से जनहित में कुछ सुझाव मांगे गए,जिन्हें सुनकर जिंप अध्यक्ष ने उन सभी सुझावों पर खरा उतरने का भरपूर भरोसा जताया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया द्वारा ने उपस्थित सभी पत्रकारगणों का आभार अभिनंदन कर कहा कि,जिला पंचायत अध्यक्ष के तत्वाधान में आयोजित विशेष कार्यक्रम जनपदीय स्तर पर एक जागरूक पहल है। कार्यक्रम की प्रमुख बिंदु बनी आगामी लोकसभा 2024 चुनाव की सीट पर क्या जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया प्रबल दावेदार प्रत्याशी के रूप में उभर पाएंगी,ये देखना जनपदीय जनता के लिए बेहद ही दिलचस्प रहेगा। बताते चलें,आयोजित "पत्रकार मिलन समारोह" में नगर गुलावठी से दैनिक भास्कर समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु गोविल,यूपी न्यूज एक्सप्रेस से बुलंदशहर ब्यूरो चीफ अरुण यादव सहित भारी संख्या में पत्रकारगणों ने अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराई।