"होप एक आशा"एनजीओ के हेल्थ कैंप का सफलतम आयोजन
(हरेश उपाध्याय)
नयी दिल्ली:-सफदरजंग एन्क्लेव स्थित रिक्रिएशन कम लाइब्रेरी सेंटर में,"होप एक आशा"एनजीओ के तत्वावधान में, एक मुफ्त हेल्थ चेकअप कैम्प का सफ़लतम आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि" होप एक आशा",अल्जाइमर रोगियों व उनकी देखभाल करने के लिए समर्पित एक प्रमुख एनजीओ है। उक्त
मुफ्त हेल्थ कैम्प में,300 लोगों व जिनमें अल्जाइमर रोगियों व उनके देखभाल करने वालों के समग्र कल्याण हेतु मुफ्त परामर्श, स्वास्थ्य जांच व विशेष टेस्ट किए गएं। उक्त संस्था की संस्थापक सुषमा चावला ने बताया कि कैंप में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए मेमोरी स्क्रीनिंग टेस्ट व आंखों की जांच बीएमडी,बीसीए और
डेंटल जांच और मुफ्त रक्त परीक्षण,रक्त शर्करा और कोलेस्ट्रॉल व क्रेटिनाइन टेस्ट विशेष छूट,टीएसएच 75 रूपये एचवीए 1सी टेस्ट मात्र 199 रुपये में किए गएं। चावला ने कहा कि "होप एक आशा" को समाज सेवा करने का मौका मिल रहा है व इस पर उन्हें गर्व है और हेल्थ कैम्प की सफलता से दिखता है कि हम सभी को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं,विशेषकर जोकि अल्जाइमर से प्रभावित हैं।
हरीश चावला,महासचिव ने कहा कि हमारा संगठन अल्जाइमर रोगियों व उनके देखभालकर्ताओं के स्वास्थ्य व खुशी में योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं, उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।उक्त कैंप में,डा सुषमा चावला, हरीश चावला व मुख्य परिचालन अधिकारी, जैस्मिन चावला और चिकित्सक डॉ. मीनाक्षी, डॉ. शीला दुग्गल, डॉ. जितेंद्र कैलाश,मुख्य मानसिक डॉ प्रिया झा की सेवा- समर्पण उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में,डा सुषमा चावला व हरीश चावला ने सभी आंगुतकों और अतिथियों व प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों व समर्थकों काआभार व्यक्त किया। जिन्होंने सफलतम स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।