गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्घाटन किया - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 10 जनवरी 2024

गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्घाटन किया

गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्घाटन किया 


गौतमबुद्धनगर :
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित मामलो के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्घाटन किया गया।

 


पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में महिला एवं बाल सुरक्षा विभाग, गौतमबुद्धनगर पुलिस और एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108 में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित केसों के लिए परामर्श एवं मध्यस्थता हेतु समाधान केंद्र के लिए समझौता किया गया जिसके अंतर्गत डीसीपी महिला सुरक्षा व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा मेमोरैंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किये गये तथा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व वाइस चांसलर एमिटी यूनिवर्सिटी द्वारा FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र सप्ताह में 5 दिवस कार्यरत रहेगा जिसमें लीगल एवम् मनोविज्ञान के विशेषज्ञ की टीम की मौजूद रहेंगी। यह केंद्र पारिवारिक विवादों और तनाव से संबंधित विवादों के समझौते कराने और पारिवारिक संबंधों को विकसित करने तथा उनको बनाए रखने का सहायक मार्ग है। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य वैवाहिक विवादों से ग्रसित दम्पत्तियों और परिवारों की सहायता करना है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वैवाहिक विवादो से सम्बन्धित प्रकरणों में मध्यस्थता व काउंसलिंग हेतु शारदा यूनिवर्सिटी के सहयोग से नॉलेज पार्क थाने में FDRC(FAMILY DISPUTE RESOLUTION CLINIC) चलाया जा रहा है जिसकी पिछले वर्ष में सफलता की दर 87 प्रतिशत रही है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने एमिटी यूनिवर्सिटी के लीगल व मनौविज्ञान शाखा के रिसर्च-स्कॉलर और विद्वानो को भी प्राफेशनल मध्यस्थता और काउंसलिंग के साथ जोडा है जिनके सार्थक प्रयास से टूटे हुए परिवारों को फिर से जोडा जायेगा।

इस समारोह में पुलिस विभाग से पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर श्री आनंद कुलकर्णी, रवि शंकर निम (पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा) व  अपर पुलिस उपायुक्त सुश्री प्रीति यादव एवं अन्य महत्वपूर्ण अधिकारीगण के साथ एमिटी विश्वविद्यालय से उपकुलपति(वाइस चांसलर)महोदया बलविंदर शुक्ल जी, लॉ स्कूल के चौयरमैन डॉ. डी.के. बंधोपाध्याय, रजिस्ट्रार डॉ. आर.के. कपूर, कोर टीम कौरडीनेटरस डॉ. रीता कुमार, मनोविज्ञान/लॉ विभाग से डॉ. रीता कुमार और डॉ. शेफाली रायज़ादा, डॉ. हरमिंदर गुजराल, डॉ. नीलम पाण्डेय, मीडिया विभाग से डॉ. सविता मेहता और अन्य विभागों से शेष अधिकारी व प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Pages