अंतर्राष्ट्रीय जिझौतिया ब्राह्मण महासंघ का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
- जिझौतिया समाज के विकास के लिए सभी मिलकर करें कार्य -कपिल देव मिश्रा
- समाज की युवा प्रतिभा तन्वी अडजरिया श्रेयस रावत माधव पुरोहित कुनाल पाडे का हुआ सम्मान
दतिया : अंतरराष्ट्रीय जिझौतिया महासंघ इकाई दतिया द्वारा स्नेह सम्मेलन का आयोजन मंगलम गार्डन बुंदेला कॉलोनी में किया गया जिसमें दिल्ली भोपाल विदिशा छतरपुर ग्वालियर विदिशा नर्मदा पुरम टीकमगढ़ आदि जिलो के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति के अध्यक्ष कपिल देव मिश्रा जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज की वरिष्ठ रामनारायण पटेरिया दतिया जी ने किए जबकि विशेष अतिथि के रूप में कैलाश मिश्रा जी विदिशा रवि प्रकाश पुरोहित बरुआ सागर विवेक चतुर्वेदी टीकमगढ़ सुषमा चौबे नर्मदापरम अवधेश नायक दतिया भारत नायक नौगांव उमाशंकर रावत छतरपुर रागिनी मिश्रा विदिशा दिलीप कुमार मिश्रा छतरपुर रामनारायण मिश्र ग्वालियर रवि शंकर पाठक भोपाल उपस्थित रहे सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा धर्मध्वज और आराध्य देवो का पूजन किया अतिथियों का स्वागत शिवकुमार पाठक राजन तिवारी राजेश लिटोरिया अनिल तिवारी रजनी अडजरिया संध्या त्रिपाठी संजय रावत रामप्रकाश तिवारी अंशुल मिश्रा विनोद मिश्रा आदि ने किया इस अवसर पर केंद्रीय समिति के अध्यक्ष कपिल देव मिश्रा ने जिझौतिया के समाज उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई और समाज के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पर प्रतिनिधित्व करने वाले तन्वी अडजरिया आकांक्षा भोडेले श्रेयय रावत राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी पलक पुरोहित वासुदेव माधव पुरोहित कुनाल पाडे आदि को सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष कपिल देव मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग एक साथ मिलकर समाज के लिए कार्य करें तो निश्चित ही अपना समाज आगे बढ़ेगा और उन्होंने कहा कि जिझौतिया खंड ऐतिहासिक और परंपराओं से जुड़ा रहा है और हमारे पूर्वजों ने देश विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है कार्यक्रम का सफल संचालन राधावल्लभ सरवरिया ने किया अंत में आभार व्यक्त विनोद मिश्रा जी ने किया स्नेह सम्मेलन में जिझौतिया समाज के पास सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर संदीप पुरोहित विनोद पुरोहित पंडित राजकुमार रावत अलका त्रिपाठी रिचा पुरोहित आकांक्षा रावत शिव कुमार पाठक मोनू पटेरिया नरेंद्र सरवरिया राधावल्लभ मिश्रा उमा चरण शर्मा अरुण सद्गुरु संतोष पुरोहित