गाजियाबाद के नगर आयुक्त ने 100 वाडोज़्ं में 1000 लाइट लगवाने के लिए एक बड़े न्यूज़पेपर में अपना वजज़्न दिया था लेकिन वाडज़् 43 कड़कड़ मॉडल में 10 लाइट ही लगी - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 8 जनवरी 2024

गाजियाबाद के नगर आयुक्त ने 100 वाडोज़्ं में 1000 लाइट लगवाने के लिए एक बड़े न्यूज़पेपर में अपना वजज़्न दिया था लेकिन वाडज़् 43 कड़कड़ मॉडल में 10 लाइट ही लगी

 गाजियाबाद के नगर आयुक्त ने 100 वाडोज़्ं में 1000 लाइट लगवाने के लिए एक बड़े न्यूज़पेपर में अपना वजज़्न दिया था लेकिन वाडज़् 43 कड़कड़ मॉडल में 10 लाइट ही लगी


  गाजियाबाद :
साहिबाबाद ट्रांस हिंडन के  इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाला कड़कड़ मॉडल में प्रकाश व्यवस्था ने होने से गलियों में अंधेरा रहता है इसकी शिकायत सोशल मीडिया मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोटज़्ल पर शिकायत की है समाजसेवी अरुण तोमर ने कई बार नगर आयुक्त व प्रकाश प्रभारी राज किशोर से संपकज़् करने का प्रयास किया लेकिन नगर निगम के प्रकाश प्रभारी राज किशोर प्रकाश व्यवस्था कराने में नाकाम रहे प्रकाश व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त ने एक बड़े समाचार पत्र में 100 वाडोज़्ं में 1000 लाइट लगवाने के लिए वजज़्न दिया था लेकिन वाडज़् 43 कड़कड़ मॉडल में केवल 10 ही लाइट लगाई गई  स्थानीय निवासि धमेज़्ंद्र पाल फतन राघव जयवीर राणा नरेश रावल ने बताया बड़े पाकज़् के आसपास 10 लाइटों की आवश्यकता है रावल गली में चार लाइट खराब है पुराने शिव मंदिर रोड पर तीन लाइटों की आवश्यकता है चौपाल वाली गली में 5 लाइटों की आवश्यकता है शिकायत करने पर भी नगर निगम के अधिकारियों ने एक न सुनी बडे पाकज़् के इदज़् गिर अंधेरा रहने से लूटपाट का खतरा बना रहता है प्रकाश व्यवस्था न होने से रास्ता खराब होने से राहगीर चोटिल हो रहे हैं वाहनों में मेंटेनेंस बढ़ रहा है लेकिन निगम कमज़्चारी ध्यान नहीं देते यहां के स्थान ने निवासियों ने समाजसेवी अरुण तोमर की प्रशंसा करते हुए निवासियों ने बताया वाडज़् और क्षेत्र की शिकायतों को लेकर तोमर जागरूक रहते हैं और हर छोटी बड़ी शिकायत को लेकर विभागों के अधिकारियों से संपकज़् करते रहते हैं वाडज़् के निवासियों ने नगर निगम में उच्च अधिकारियों को शिकायत फोन के द्वारा संपकज़् करने की कोशिश की लेकिन अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते

Pages