धमाका करने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
गुरुग्राम : सैक्टर 39 गुरुग्राम पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दें कि दिनांक 8 की मध्य रात्रि को करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके ऑल ओवर इंडिया में बहुत बड़ा धमाका करने की धमकी दी। धमाके के धमकी मिलने के बाद तुरंत गुरुग्राम पुलिस हरकत में आती है। धमकी के संबंध में गुरुग्राम स्थित सिविल लाईन थाने में संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
गुरुग्राम पुलिस के टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी को आज गुरुग्राम के समसपुर गांव में बीकानेर स्वीट्स से काबू करने में सफलता हासिल की।आरोपी की पहचान 37 वर्षीय विकास अमरपाल जैसवार मुंबई निवासी के रूप में हुई है। वर्तमान में आरोपी गुरुग्राम के समसपुर गांव स्थित सैक्टर 51 में किराए के मकान में रहता है।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह वर्ष 2009 में रोजगार के लिए गुरुग्राम आया था तथा तब से गुरुग्राम के समसपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा है, यह सिक्योरिटी गार्ड व मेडिकल स्टोर पर काम कर चुका है। लॉकडाउन के दौरान इसका काम छूट गया तथा अब यह बेरोजगार था। कोई भी काम ना करने व शराब पीने का आदि होने के कारण इसका इसकी पत्नी से झगड़ा होता था। दिनांक 8 को आरोपी ने शराब पी हुई थी तथा इसलिए इसकी पत्नी से काम को लेकर झगड़ा हो गया। इसी वजह से आरोपी ने अपनी पत्नी को डराने व समाज में अशांति फैलाने के इरादे से दिनांक 8 की मध्य रात्रि को डायल 112 पर फोन करके बड़ा धमाका होने की बात कह दी तथा अपना मोबाईल फोन बंद करके सो गया।पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से वारदात में प्रयोग किया गया 1मोबाईल फोन व 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।