नोएडा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

नोएडा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद

 नोएडा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद 



नोएडा -नोएडा में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद , आलम यह है कि शिकायत के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, ग्राम सिलारपुर सेक्टर 81 सैमसंग कंपनी के पास शिवशक्ति कॉलोनी में किसानों की पुस्तैनी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा लगातार चल रहा है अवैध निर्माण,पुलिस की सह पर जबरन अवैध निर्माण कराने का किसान लगा रहे  है आरोप, किसानों को शिकायत करने पर पुलिस एक तरफा कार्रवाई करते हुए चौकी में बिठाने के लग रहे हैं आरोप, किसानों का आरोप है कि पुलिस फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की दे रही है धमकी, भूमाफियाओं द्वारा किसानों को दी जा रही है धमकी और किसानों की पुश्तेनी जमीन पर अवैध कब्जा कर काटी जा रही है अवेध कॉलोनी, आखिर कब होगी भूमाफियाओं पर कार्रवाई ? नोएडा प्रशासन की कब टूटेगी कुंभकर्णी नींद ? थाना फेस टू क्षेत्र का मामला ।।

Pages