रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशव्यापी स्वच्छता अभियान स्वच्छ तीर्थ नोएडा भाजपा द्वारा शुरू संसद डॉ महेश शर्मा और श्रीमती कांता कर्दम ने श्रमदान किया
नोएडा। प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सभी देशवासियों को अपने निकटतम देवस्थानों एवं तीर्थ की साफ-सफाई करने को लेकर चलाए जा रहे देशव्यापी स्वच्छता अभियान स्वच्छ तीर्थ नोएडा भाजपा द्वारा शुरू हो गया है।
इसी के अंतर्गत आज नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, हनुमान मंदिर सेक्टर 20 और सेक्टर 25 स्थित गुरु द्वारा में संसद डॉ महेश शर्मा और राज्य सभा संसद एवं नोएडा प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम ने श्रमदान किया। सबसे पहले सनातन धर्म मंदिर में मंदिर परिसर में सफाई की और फिर पूजा अर्चन की।
ये अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक रुैूंबीीज्ममतजी के तहत चलाया जा रहा है। जहां सभी कार्यकर्ता अपने देवस्थानों-तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई हेतु श्रमदान कर रहे हैं।
आज के अभियान में महामंत्री गणेश जाटव, गिरजा सिंह, उमेश यादव, लोकेश कश्यप, शारदा चतुर्वेदी, उषा थापा, ममता श्रम, मंजु श्रम, संजय बाली, रवि मिश्रा, सत्येन्द्र सिरोही आदि कार्यकर्ता रहे।