किसानों के हितैषी बने भूमाफिया
किसानों के संगठन बनाकर किसानों के साथ कर रहे विश्वासघात
नोएडा: किसानों के हितों की रक्षा करने वाले किसान संगठनों के नेता मंचों से तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती है। उनकी लफ्फाजी सिर्फ किसानों की तालियां बटोरने के लिए होती है। जिसके बल पर वह काम करते हैं।कुछ संगठन तो किसानों के लिए काम करते हैं लेकिन कुछ किसानों के नाम पर अपनी रोटी सेक रहे हैं खुलकर अवैध कार्य कर रहे हैं ।
ऐसा ही मामला नोएडा का है जहां पर रोजाना किसान संगठन बनाए जाते हैं लेकिन कुछ संगठन किसानों के हितों की रक्षा की दुहाई देकर अवैध कार्य करते हैं ।रोजाना संगठन के पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण की सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं एंव लगातार जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं ।ऐसे किसान संगठन के पदाधिकारी हैं जिन्होंने किसानों के लिए एक काम नहीं किया ना ही कराया सिर्फ अपने काम किए और सगे सम्बन्धियों के कराए।
नोएडा में संगठन के पदाधिकारियों की कहानी निराली है इन लोगों को जहां किसानों के हित में कार्य कराने थे लेकिन इन्होंने सब कुछ विपरीत किया ।किसानों के हितैषियों ने सोरखा गांव में पड़ी प्राधिकरण की सम्पूर्ण जमीन पर कब्जा कर रखा है ।सोरखा गांव में पड़ी प्राधिकरण की जिस जमीन पर बारात घर,पार्क स्टेडियम, डिस्पेंसरी, कॉलेज का निर्माण होना था उस जमीन पर किसानों के हितैषियों ने कब्जा कर रखा है और जमीन बेच भी दी है ।
सूत्रों की माने तो कई हितैषी ऐसे भी है जिन्होंने प्राधिकरण से मुआवजा भी ले लिया है लेकिन जमीन से कब्जा नहीं हटाया।आज सोरखा गांव विकास के लिए तरस रहा है इस गांव का प्रत्येक नागरिक परेशान हैं किसी प्रकार की सुविधा नहीं है गलियों का निर्माण हुआ नहीं है ।पानी की निकासी नहीं है प्राधिकरण की घोर लापरवाही आज चिंता का विषय बनी हुई है ।गलियों में नालियों का बदबूदार पानी भर जाता है ,स्कूल जाने वाले छात्र भी काफी परेशानी उठाते हैं ।लेकिन किसान संगठन के पदाधिकारियों को विकास की कोई चिंता नहीं है उनका काम तो सिर्फ जमीन पर अवैध कब्जा करना है यह किसानों के हितैषी भूमाफिया बने बैठे हैं इनके साथ साथ प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी भी मिले हुए हैं।