नोएडा प्राधिकरण से नाराज किसानों की 21 फरवरी को होगी महापंचायत
नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर किसानों ने लगाया जबरन मार्केट को तोड़ने का आरोप,प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर किसानों ने अपनी बात को रखा,किसानों का कहना है कि प्राधिकरण गरीब मजदूरों के साथ गलत कर रही है, जिस मार्केट से हजारों लोगों का रोजगार चलता था उसको प्राधिकरण ने पल भर में तोड़ दिया,कार्रवाई करने से पहले अथॉरिटी ने नहीं दिया किसी भी प्रकार का कोई नोटिस, तानाशाही के चलते अथॉरिटी ने की कार्रवाई,15 फरवरी को सेक्टर 142 में बनी मार्केट को नोएडा प्राधिकरण द्वारा तोड़ दिया था,मार्केट पर था न्यायालय से स्टे, न्यायालय के आदेश को भी नहीं मानते तानाशाही अधिकारी, प्राधिकरण के खिलाफ धरने पर बैठे अब किसान, मार्केट के अंदर रखा था लाखों रुपए का सामान, सामान को भी तोड़ा गया,21 फरवरी को करेंगे महापंचायत नहीं बनी बात तो दिल्ली करेंगे कूच, उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से किसान एकजुट हो रहे हैं, किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष हातिम सिंह ने बताया है कि 21 फरवरी को शहदरा गांव में एक महापंचायत की जा रही है, जिसमें तमाम संगठन के किस भी समर्थन दे रहे हैं, नोएडा ग्रेटर नोएडा के किसान काफी प्राधिकरण से परेशान है हमारे पास न्यायालय से स्टे है 2013 से उसके बावजूद भी अधिकारियों ने सुबह होते ही मार्केट को उजाड़ फेंकाइससे काफी नुकसान हुआ है प्राधिकरण को उसे नुकसान की भरपाई करनी पड़ेगी और जो किसानों की हक की लड़ाई है उनका प्राधिकरण को हक देना पड़ेगा, महापंचायत के दौरान अगर बात नहीं बनी तो हम दिल्ली की तरफ कुछ करेंगे और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निवास का घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिवान महिला मोर्चा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर विजय प्रताप,जितेंद्र सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हातिम सिंह भाटी,जिला अध्यक्ष रामवीर भट्टी गौतम बुध नगर,जिला अध्यक्ष फहीम मंसूरी मुरादाबाद,जिला उपाध्यक्ष उधम लंबरदार,तहसील अध्यक्षसोविंदर भाटी दादरी।