साइड चार इंडस्ट्रियल एरिया सौर ऊर्जा मार्ग पर पुलिया छोटी होने से हादसों की आशंका बनी रहती है
साहिबाबाद : ट्रांस हिंडन के साहिबाबाद साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 बृज विहार फ्लाईओवर से उतरते हुए सौर ऊर्जा मार्ग की तरफ पुलिया संकृत होने से हादसा होने की संभावना बनी रहती है इस नाले पर पूर्व में भी कई बार हद से होने से बचे हैं स्थानीय निवासी समाजसेवी अरुण तोमर ने बताया इस पुल का टेंडर काफी समय पहले हुआ था लेकिन टेंडर पर कोई भी कार्य नहीं हो पाया यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों ने बताया यहां पर लाइन शिफ्टिंग होने का कार्य होना है लेकिन सात आठ वर्षो से लाइन शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो पाया पुलिया संकृत होने के कारण यहां पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है राहगीर एमपी तोमर पूजा अग्रवाल आशीष जैन शिवानी मित्तल दमंती देवी सुशील कुमार प्रवीण राणा का कहना है यहां पर कई बार घंटो जाम लगा रहता है तोमर का कहना है जल्द ही इस नाले पर कार्य शुरू किया जाना चाहिए जिससे आम जनता को सहूलियत हो और जाम से भी निजात मिल जाए तोमर ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है