पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रामानन्द तिवारी/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रामकृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0सं0 182/2024 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर अभियुक्त नाम पता नारेन्द्र पुत्र बालक राम ग्राम कुरौनी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ को दो अदद मोबाईल सेट, जामा तलाशी का कुल 5460 रुपया, एक अदद वाहन पिकप के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
घटना विवरण- विदित हो कि वादी द्वारा कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर पर दिनांक 02.03.2024 को जब वादी कपड़े की खरीददारी करने के लिए खलीलाबाद जा रहा था तो वाहन चालक द्वारा बस्ती टोल प्लाजा पार करने के बाद खलीलाबाद में हाईवे पर ही सुनसान जगह पर वाहन रोककर वादी को डराने धमकाकर वादी का मोबाईल व रुपये छीन लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त नारेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।