थानेदार के विरुद्ध लामबंद हुए पत्रकार, एसएसपी को दिया पत्रक
एसओ बांसगांव ने किया पत्रकारों से दुर्व्यवहार
एसओ बांसगांव पत्रकारों से अपने पद और डिग्री का दिखाते है धौंस
परशुराम यादव/यूपी न्यूज एक्सप्रेस
गोरखपुर :बांसगांव थानेदार के विरुद्ध लामबंद हुए पत्रकारों ने जिले पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को पत्रक देकर एसओ की शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया।
मंगलवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन बैनर तले पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर बताया कि थानेदार बांसगांव अरविंद कुमार सिंह द्वारा स्थानीय पत्रकारों से आए दिन तानाशाह रवैया अपनाते हुए धौस जमाते है। बता दे कि परशुराम यादव एक समाचार पत्र में पत्रकार है, शनिवार रात वह किसी कार्यक्रम से वापस अपने निजी कार से घर जा रहे थे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर खास गांव में एक निर्माणाधीन दीवाल पर ठोकर लगने से दीवाल की कुछ ईंट गिर गई, तभी उसी गांव के कुछ मनबढ़ व दबंग किस्म के लोग लाठी, डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिए। रविवार को पीड़ित पत्रकार बांसगांव थाने पहुंच कर जैसे ही एसओ को शिकायती पत्र दिया तत्काल एसओ ने पीड़ित और साथ गए एक और पत्रकार से थाने पर दुर्व्यवहार करते हुए भगा दिया। पत्रकारों से हुए दुर्व्यवहार की जानकारी जब स्थानीय पत्रकारों को हुई तो सोसल मीडिया (एक्स) पर थानेदार का जोरदार विरोध शुरू हो गया। जानकारी होने पर एसओ ने पत्रकार का ही शांति भंग में चालान कर दिया। इससे नाराज पीपीए (पत्रकार संगठन)का एक मंडल जिले पर एसएसपी से मिलकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया हैं।
विदित हो कि थानाध्यक्ष अरविंद सिंह अक्सर पत्रकारों के ऊपर तानाशाह रवैया अपनाते हुए कई लोगों को अपना धौंस दिखा चुके हैं। इसके पूर्व में भी अनेंद्र सिंह, विकास राय, सोनू सिंह, मोहम्मद हनीफ सहित कई पत्रकारों से अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार कर चुके हैं।
पत्रक देने के दौरान पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अवधेश दूबे , जिला उपाध्यक्ष गुलाम गौस, जिला मंत्री प्रिन्स श्रीवास्तव, खजनी तहसील अध्यक्ष हिमांशु शुक्ला परशुराम यादव,मोहम्मद हनीफ,गौरव यादव मौजूद रहें।