बसपा का चुनावी मंच तैयार,15 अप्रैल को मायावती पीलीभीत में भरेंगी हुंकार
पीलीभीत।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती 15 अप्रैल को चुनावी रैली संबोधित करेंगी।बसपा के पदाधिकारियों ने रैली की तैयारी शुरू कर दी हैं,लेकिन अभी तक रैली कहां होगी जगह तय नहीं है।उम्मीद है कि मायावती पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी।ऐसे में रैली बीसलपुर के आसपास किए जाने की रणनीति पर मंथन चल रहा है।बीसलपुर क्षेत्र शाहजहांपुर जिले से भी जुड़ा है।
बसपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की 15 अप्रैल को चुनावी रैली से संबंधित सूचना मिली है,जिसके बाद रैली की तैयारियां की जा रही हैं।बसपा प्रमुख मायावती की यह रैली पीलीभीत और शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। इसके लिए बीसलपुर में रैली स्थल तय किए जाने पर विचार विमर्श चल रहा है।