प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के गुंडे गाड़ी लूटने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

बुधवार, 13 मार्च 2024

प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के गुंडे गाड़ी लूटने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं

 प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के गुंडे गाड़ी लूटने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं


साहिबाबाद
 : ट्रांस हिंडन क्षेत्र साइड चार औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में कड़कड़ मॉडल वार्ड 43 स्थित है गांव निवासी एक व्यक्ति से फाइनेंस कंपनी के गुंडो ने उसकी गाड़ी टाटा एस लूटने का प्रयास किया इस मामले में दिल्ली कंट्रोल रूम मैं शिकायत की गई अचानक पुलिस की गाड़ी देखकर उन्हें गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार अरुण कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह 40 साइड 4 साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के गांव कड़कड़ मॉडल मकान नंबर 328 में रहते हैं वह गरीब है वह टाटा ऐस चला कर अपने हृदय रोग पीड़ित माता भाई आदि की सेवा कर रहे हैं उनका कहना है कि शनिवार को 9:45 बजे जब उनकी गाड़ी दिल्ली डीसीपी ऑफिस शाहदरा पेट्रोल पंप के पास थी तभी टाटा फाइनेंस कंपनी के दबंगों ने उनकी गाड़ी उनसे लूट कर ले जाने का प्रयास किया और मार पिटाई की उन्होंने घटना की तुरंत सूचना दिल्ली पुलिस 112 पर दी तभी अचानक पुलिस की एक गाड़ी वहां से गुजरी उनके शोर मचाने पर गाड़ी लूटने आए तीनों बदमाश वहां से भाग निकले इस मामले में दिल्ली पुलिस थाना जी टीवी एनक्लेव में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है टाटा फाइनेंस के गुंडो ने शिकायतकर्ता के साथ तीसरी बार घटना को अंजाम देने का प्रयास किया

Pages