15 दिन के अंदर सीवर लाइन का कार्य चालू हो जाएगा,बदबूदार पानी से भी मिलेगी जल्द मुक्ति-डीजीएम - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

15 दिन के अंदर सीवर लाइन का कार्य चालू हो जाएगा,बदबूदार पानी से भी मिलेगी जल्द मुक्ति-डीजीएम

15 दिन के अंदर सीवर लाइन का कार्य चालू हो जाएगा,बदबूदार पानी से भी मिलेगी जल्द मुक्ति-डीजीएम

नोएडा:-सोरखा गांव में काफी समय से प्राधिकरण के द्वारा बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही थी ग्रामीण इसको लेकर काफी परेशान थे कई बार प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर और अवर अभियंता से शिकायत की गई लेकिन यह दोनों अधिकारी कार्य न करते हुए टालमटोल कर रहे थे ।काफी समय से समस्या का समाधान नहीं हुआ इसके साथ साथ वर्षों पुरानी जो सीवर लाइन पड़ी हुई है वो बन्द है उसको चालू करने के लिए भी सैकड़ों शिकायत दी ।लेकिन इन दोनों अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगा ।शिकायतकर्ता अपने आपको ठगा सा महसूस करने लगे।
गांव सोरखा की बड़ी समस्या को देखते हुए यूपी न्यूज एक्सप्रेस के संपादक प्रमोद यादव ने नोएडा प्राधिकरण जल विभाग के डीजीएम आरपी सिंह से मोबाइल पर वार्ता की और गांव की सारी समस्या से अवगत कराया ।संपादक की शिकायत सुनते ही सीनियर अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की और समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए कहा ।
सीनियर अधिकारी आरपी सिंह का कहना है कि 15 दिन के अंदर गांव सोरखा में सीवर लाइन का कार्य चालू कर दिया जाएगा और जल्द ही पानी की सप्लाई भी अच्छी हो जाएगी ।

Pages