टीम पापा के ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी सख्त ,5 से 7% से ज्यादा मूल्यों में बढोत्तरी पर करेंगे कार्यवाही सरकार के बनाए नियम मानने होगें । - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

टीम पापा के ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी सख्त ,5 से 7% से ज्यादा मूल्यों में बढोत्तरी पर करेंगे कार्यवाही सरकार के बनाए नियम मानने होगें ।

टीम पापा के ज्ञापन के बाद जिलाधिकारी सख्त ,
5 से 7% से ज्यादा मूल्यों में बढोत्तरी पर करेंगे कार्यवाही सरकार के बनाए नियम मानने होगें ।

आगरा प्रोग्रेसिव एशोसिएशन ऑफ़ पेरेंट्स टीम पापा के संरक्षक संस्थापक मनोज शर्मा के नेतृत्व में शोभित जेटली अरुण मिश्रा योगेश शर्मा के साथ अभिभावक उत्पीड़न व अभिभावक हितों की मांग व शिकायत से जिलाधिकारी को अवगत करवाया गया जिस पर जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया गया जो विद्यालय किताब कॉपियां ड्रेस आदि में 5 से 7% से ज्यादा वृद्धि के साथ अभिभावक से ज्यादा पैसा ले रहे हैं उन विद्यालयों के खिलाफ वह निश्चित नियम अनुसार करवाई करेंगे उनका स्पष्ट संदेश था विद्यालयों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमो के अनुकूल ही चलना होगा अभिभावक उनकी शिकायत पर अगर विद्यालय दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ नियम अनुसार करवाई की जाएगी,

इसी सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा कुछ स्कूल संचालकों की बैठक निवास कार्यालय पर दोपहर 3:00 बजे बुलाई गई जिसमें टीम पापा के  संस्थापक मनोज शर्मा को भी बुलाया गया उनके द्वारा बैठक में स्पष्ट रूप से सरकारी नियमों अनुसार विद्यालयों के चलने की मंशा जाहिर कर दी गई,
साथ ही अविभावकों को दर वृद्धि से राहत देने के लिए स्पष्ट संकेत दे दिए, ।

टीम पापा के मनोज शर्मा का कहना है, जिलाधिकारी महोद द्वारा आज के आश्वासन के बाद ऐसा दिखाई पड़ता है अभिभावक के साथ जो शुल्क में वृद्धि, चाहें स्कूल ड्रेस हो या कॉपी किताबें  आदि, अधिक दरों की वृद्धि कर मनमानी तरीके से वसूली  पर लगाम लगेगी,
 उन्होंने कहा वह जिला अधिकारी महोदय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अभिभावक हितों को गंभीरता से लिया व सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों पर चलने के लिए अपना स्पष्ट रुख विद्यालयों के लिए बता दिया जल्दी ही टीम पापा ऐसे विद्यालयों की सूची जो बहुत अधिक वृद्धि कर अभिभावक को ड्रेस कॉपी किताबें आदि के लिए अधिक मूल चुकाने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं, उनकी लिस्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय को सौपेंगी, मेरा मीडिया के माध्यम से सभी अभिभावक साथियों को यह संदेश है अगर आप दर वृद्धि या स्कूल में अन्य किसी कारण से पीड़ित है तो तत्काल मेरे निज मोबाइल नंबर 9536594413 पर जानकारी दे सकते हैं ताकि जनपद में अभिभावक उत्पीड़न से अभिभावक को लाभ दिलवाने में संस्था सहयोग कर सके ।

Pages