हाईवे पर खौफनाक हादसा: 50 मीटर तक कार को घसीटते ले गया ट्रक, शव के उड़े चीथड़े.. - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 अप्रैल 2024

हाईवे पर खौफनाक हादसा: 50 मीटर तक कार को घसीटते ले गया ट्रक, शव के उड़े चीथड़े..

हाईवे पर खौफनाक हादसा: 50 मीटर तक कार को घसीटते ले गया ट्रक, शव के उड़े चीथड़े..

यूपी : मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात सड़क हादसे में कार सवार गाजियाबाद जनपद के गोविंदपुरम के रहने वाले अनुभव पंवार (23 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई।रात करीब बारह बजे बागपत की ओर से आ रही कार को मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। ट्रक सवार गाड़ी को करीब पचास मीटर तक घसीटते हुए ले गया।  मृतक के छोटे भाई प्रणव ने बताया की अनुभव गुड़गांव की अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। बागपत में किसी से मिलने के लिए दोपहर आया था। वहीं से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है।

Pages