भाजपा प्रत्याशी ने पूजा अर्चना कर किया नामांकन,जनता से की यह अपील
नोएडा:-देश में लोकसभा का चुनाव है और शुरुआत के चरणों में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी प्रत्याशी नामांकन भी अब करने के लिए जा रहे हैं इसी क्रम में लोकसभा सीट गौतमबुद्धनगर से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने से पहले से सांसद डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचकर वहां पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. उमा शर्मा, भाजपा के नोएडा महनगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीश शर्मा, बिमला बाथम भी उनके साथ मौजूद रही। पूजा अर्चना के बाद डॉ महेश शर्मा नामांकन करने के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौजूद रहे।
नामांकन करने के बाद डॉ महेश शर्मा ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे।वहां पर ऑडिटोरियम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं व समर्थकों को उन्होंने संबोधित किया।और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में और उत्तर प्रदेश में जो कुछ काम किए गए हैं। वह अभूतपूर्व हैं मुझे विश्वास है कि हम पिछली बार की जीत से भी बेहतर परिणाम इस बार लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली बार लोकसभा चुनाव में जो सीट जीती थी।इस बार बड़ी बढ़त होगी।और अभी जो वादे किए गए हैं उनको फिर से पूरा किया जाएगा ।