पीड़ित को मदद करना पड़ा भारी ,चोरी हुए रुपए एंव क्रेडिट कार्ड - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

पीड़ित को मदद करना पड़ा भारी ,चोरी हुए रुपए एंव क्रेडिट कार्ड

पीड़ित को मदद करना पड़ा भारी ,चोरी हुए रुपए एंव क्रेडिट कार्ड

गाजियाबाद:-पीड़ित युवक किसी निजी कार्य हेतु शहर से बाहर गया था वहां पर मौजूद 02 लोगों से मुलाकात हुई वापस आते समय दोनों युवक पीड़ित की कार में बैठकर आ गए और तभी पीड़ित की कार से क्रेडिट कार्ड व 20 हजार रुपए चोरी हो गए ,पीड़ित ने थाना में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है ।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित अनुज कुमार निवासी शताब्दीपुरम, गोविन्दपुरम गाजियाबाद ने बताया कि मैं अपने आवश्यक कार्य से प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समीति दाहा, बडौत, बागपत गया था वंहा पर दाहा समीति से सम्बन्धित व्यक्ति कमल सिंह व उनका साथी आसू से मुलाकात हुई। जिसके बाद उन्होने मेरे जाने का पूछा जिस पर मैने उन्हें अपने घर गाजियाबाद जाने का बताया जिस पर उन्होने स्वयं को व उनके साथी आसू को वसुन्धरा गाजियाबाद तक छोडने को कहा। जिस पर मैने उन्हें अपने साथ गाडी मे बैठा लिया और गाजियाबाद की ओर आने लगा। इस पूरी यात्रा में मैं एक बार आर०डी०सी० राजनगर मे मैं टॉयलेट करने के लिए गाडी से उतरा था तथा आर०डी०सी० राजनगर पहुंचने पर इनके द्वारा कहा गया कि हमें हार्ट बीट कैफे आर०डी०सी० राजनगर छोडने को कहा तथा दोनों व्यक्तियों को छोडकर मैं अपने घर गोविन्दपुरम की और निकल आया। रास्ते में मुझे जी-मेल पर नोटिफिकेशन आया जिसमे मेरे क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने का मैसेज प्राप्त हुआ क्रेडिट कार्ड संख्या-5181590202228102 है जिससे पहली निकासी रु0 3400/- की हुई समय-20:25, दूसरी निकासी रु 840/- की हुई समय-20:49, तीसरी निकासी रु 1660/- की हुई समय 20:50 पर आर०एस० वाईन्स के नाम से दिनांक 23/03/2024 को की गयी है। ट्रांजेक्शन से सम्बन्धित पात्र संलग्न कर रहा हूं। मेरे द्वारा गाडी के डैवोर्ड में कुछ जरुरी कागजात मेरे ए०टी०एम० कार्ड और क्रेडिट कार्ड व नकद धनराशि को चैक करने पर मुझे पता चला की मेरा क्रेडिट कार्ड व नकद राशि रु 20000/- नही मिले। इस पूरे कार्य का संन्देह मुझे कमल सिंह व उनके साथी आसू पर है।पीड़ित ने थाना कविनगर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था पुलिस ने आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं की हे

Pages