पता होता पीलीभीत से चुनाव लड़ना है तो आने से पहले मुंबई बना देता,जितिन प्रसाद का बयान वायरल - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 7 अप्रैल 2024

पता होता पीलीभीत से चुनाव लड़ना है तो आने से पहले मुंबई बना देता,जितिन प्रसाद का बयान वायरल

पता होता पीलीभीत से चुनाव लड़ना है तो आने से पहले मुंबई बना देता,जितिन प्रसाद का बयान वायरल

पीलीभीत।उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट हॉटसीट है। भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट काट कर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है।जितिन प्रसाद जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।एक सभा को संबोधित करते हुए जितिन प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में जितिन प्रसाद पीलीभीत को मुंबई बनाने की बात कह रहे हैं। 

वायरल वीडियो में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद जनसभा में कह रहे हैं कि अगर मुझे पहले से मालूम होता कि यहां से चुनाव लड़ना है तो मैं यहां आने से पहले इसे बंबई बना देता। पता ही नहीं लग पाया।मगर चिंता न कीजिए आगे मैं काम करवाऊंगा। 15 दिन रह गए हैं,15 दिन आपसे आग्रह है कि चुनाव की कमान संभाल लीजिए और मोदी जी का राम-राम हर घर तक पहुंचा दीजिए।जितिन प्रसाद का जनसभा में पीलीभीत को मुंबई बनाने वाले बयान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बता दें कि यूपीए सरकार में जितिन प्रसाद शाहजहांपुर और धौरहरा दोनों जगह से सांसद रहे हैं।कुछ दिन पहले ही योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। जितिन प्रसाद को भाजपा ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह प्रत्याशी बनाया है। 

गौरतलब है कि पीलीभीत सीट पर पिछले चार लोकसभा चुनाव से भाजपा ने कब्जा कर रखा है।वर्तमान में वरुण गांधी यहां से सांसद हैं। जितिन प्रसाद ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर शाहजहांपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था और 2009 में धौरहरा लोकसभा सीट से जीते थे और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे।

Pages