आगरा:-आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में डीएलएड 2022 के नव प्रवेशी प्रशिक्षुओं का अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं हिंदी दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आगरा डॉ. आई.पी.एस. सोलंकी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रशिक्षुओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही प्रशिक्षुओं ने हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के महत्व एवं इसकी सार्थकता पर अपने वक्तव्य दिए। कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉ. आईपीएस सोलंकी ने कहा की हिंदी हम सभी को जोड़ना सिखाती है। हिंदी भाषा हमारे भारत का मान है । साथ ही नव प्रवेशी प्रशिक्षुओं को संस्थान के नियमों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन हमारे आचरण एवं व्यवहार में झलकना चाहिए। अनुशासन ही हमें महान बनाता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार, हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार, कक्षा अध्यापक डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय एवं डॉ प्रज्ञा शर्मा ने प्रशिक्षुओं को संस्थान में उपस्थिति, प्रशिक्षण, इन्टर्नशिप आदि के नियमों से अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मनोज वार्ष्णेय एवं धर्मेंद्र प्रसाद गौतम ने किया इस अवसर पर प्रवक्ता दीपा गौतम, हिमांशु सिंह, रजनी सिंह, कल्पना सिन्हा, डा.सपना भारती, पुष्पेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, डॉ दिलीप गुप्ता, शताक्षी कुशवाह राजकुमार श्रीवास्तव सहित समस्त डाइट स्टाफ मौजूद रहा।
अनुशासन ही हमें महान बनाता है- डॉ. आईपीएस सोलंकी।