थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा दिनाक 24.12.22 को अभियुक्त अनुज कुमार वशिष्ठ पुत्र नरेश कुमार वशिष्ठ निवासी- आलकला कैराना थाना कैराना जिला शामली उम्र 29 वर्ष को थाना सेक्टर 142 क्षेत्र स्थित एडवान्ट के सामनें एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त थाना सेक्टर 142 के मु0अ0सं0 105/22 धारा 376/506 भादवि में वांछित चल रहा था ।
घटना का विवरण-
अभियुक्त द्वारा वादिया को नोएडा में नौकरी दिलानें के नाम पर विश्वाश में लिया था जिसके बाद लगभग एक वर्ष पूर्व अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादिया को अपनें सै0 137 नोएडा स्थित फ्लैट पर बुलाकर नशे में वादिया के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी।