थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 98/2022 धारा 306 भादवि के अंतर्गत 01 वांछित 1.तरंग सरकार पुत्र नलिनी सरकार उम्र 32 वर्ष निवासी म0न0 1213 विश्वनाथ नगर थाना मुलचौरा जिला गढ चिरौली महाराष्ट्रा हाल निवासी सी-51 सैक्टर 105 नोएडा को सैक्टर 105 से गिरफ्तार किया गया है। जो दिनांक 15.02.2022 से वांछित चल रहा था।
अभियुक्त व मृतका अलग-अलग कम्पनी में कार्यरत रहते हुए दोनो के बीच में दोस्ती थी। अभियुक्त द्वारा मृतका को शादी का झांसा देना व शादी से मना करना एवं मरने के लिए कहना जिससे मृतका द्वारा आत्महत्या कर लेना।