थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

रविवार, 25 दिसंबर 2022

थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार



 थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 98/2022 धारा 306 भादवि के अंतर्गत 01 वांछित 1.तरंग सरकार पुत्र नलिनी सरकार उम्र 32 वर्ष निवासी म0न0 1213 विश्वनाथ नगर थाना मुलचौरा जिला गढ चिरौली महाराष्ट्रा हाल निवासी सी-51 सैक्टर 105 नोएडा को सैक्टर 105 से गिरफ्तार किया गया है। जो दिनांक 15.02.2022 से वांछित चल रहा था।  

अभियुक्त व मृतका अलग-अलग कम्पनी में कार्यरत रहते हुए दोनो के बीच में दोस्ती थी। अभियुक्त द्वारा मृतका को शादी का झांसा देना व शादी से मना करना एवं मरने के लिए कहना जिससे मृतका द्वारा आत्महत्या कर लेना। 


Pages