आगरा-24 घण्टे से सफर में था परिवार ,खाकी बनी मददगार
खाकी का ये रूप भी है, डरना नहीं है ये भी अपने ही हैं।
आगरा पुलिस हमेशा दिल छू लेने वाले काम करती है।
और सैलूट है आपके जज्बे और काम को हमेशा ही।
ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है आगरा पुलिस का जहाँ 24 घंटे से एक परिवार ट्रैन में सफ़र कर रहा था और उनके साथ एक मासूम बच्चा था। जिसके लिए दूध की काफी ज्यादा जरुरत थी। इसलिए आगरा पुलिस में कार्यरत सचिन कौशिक को अवगत कराया गया तो उन्होंने आगरा पुलिस ,रेलवे पुलिस(जीआरपी पुलिस), को मदद के लिए कहा।
और तुरंत संज्ञान लेते ही मात्र एक घंटे में पूरी व्यवस्था की और ट्रेन पहुँचते ही मदद मुहैया कराई।
दिल से सलाम है खाकी के इस रूप को भी ।
क्योंकि लोग पुलिस को हमेशा गलत नजरों से ही देखते हैं।
ये चेहरा भी पुलिस का देखो।
Slider Post
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022
