आगरा के बाजारों में 72 घंटे नहीं पड़ेगा जीएसटी टीम का छापा. विरोध में व्यापारी कर रहे थे बाजार बंद. आज भी हुए आगरा में तीन बाजार बंद…
आगरा सहित यूपी में सरकार की ओर से 72 घंटे के लिए जीएसटी सर्वे पर रोक लगा दी गई है. व्यापारियों द्वारा लगातार इस सर्वे के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. आगरा व्यापार मंडल की ओर से इस सर्वे पर लगाई गई रोक का स्वागत किया गया है. अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक में टीएन अग्रवाल ने अपील करते हुए व्यापारियों से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी सर्वे के दौरान व्यापारी अपनी बाजारों, दुकानों को खुला रखें. संयम बरतते हुए साहस का परिचय दें. यही व्यापारी देश के विकास में अग्रणी योगदान और सहयोग देता है. उनके द्वारा दिये गये करों से ही विकास संभव हो सका है. इन्ही करों से अधिकारी को वेतन मिलता है. हमें डरने की जरूरत नहीं है. आप एकता एकजूटता साहस का परिचय देते हुए बिना डरे अधिकारियों का सामना करे. व्यापारी हैं, अपराधी नहीं. उन्होंने कहा कि उन्ही लोगों के यहां सर्वे होगा जिनके नाम विभाग द्वारा अधिकारियों को दिये गये होंगे हमें उनसे डरना नहीं चाहिए.
आगरा में एसजीएसटी की टीम द्वारा पिछले कई दिनों से बाजारों में सर्वे किया जा रहा है. टीम द्वारा बिरयानी की ठेल सहित अन्य ठेलों पर भी सर्वे जांच की जा रही है. इससे व्यापारियों में आक्रोश है और कई जगह विरोध में बाजार भी बंद किए गए हैं. जीएसटी टीम के आज घटिया आजम खां, बेलनगंज में आने की खबर से सुबह खुले हुए बाजार आनन-फानन में बंद हो गए. इससे पहले कल जीएसटी की टीम ने बालूगंज क्षेत्र में बिरयानी की ठेल समेत अन्य ठेल-ढकेलों पर सर्वे किया था. खाने के आइटम की ठेल लगाने वाले गूगल-पे, पेटीएमसे भुगतान ले रहे थे. यह रकम 20 हजार रुपये तक थी.
तीन बाजारों में दुकानें हो गईं बंद
एसजीएसटी की टीम रविवार को शमसाबाद रोड पर पहुंची. टीम ने जैसे ही सर्वे शुरू किया, शमसाबाद रोड, राजपुर चुंगी, शहीद नगर में व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी.
Slider Post
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

Home
आगरा
आगरा के बाजारों में 72 घंटे नहीं पड़ेगा जीएसटी टीम का छापा. विरोध में व्यापारी कर रहे थे बाजार बंद. आज भी हुए आगरा में तीन बाजार बंद…