आगरा में सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन में नगर निगम. 75 अस्थाई अतिक्रमण हटाए…
आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के दौरे को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है. आज बुधवार को अम्बेडकर ब्रिज से लेकर एत्माद्दौला स्मारक तक लगे हुए अवैध अतिक्रमणों को अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाकर हटाया गया. कार्रवाई में 75 अस्थाई अतिक्रमण (ठेल—ढकेलों) को हटवाया गया. अभियान के दौरान ही तीन किलो प्रतिबंधित थर्माकॉल जब्त करते हुए दस हजार रुपये शमनशुल्क भी वसूला गया. इस दौरान मौके पर सहायक अभियंता चन्द्रशेखर, आरबी प्रसाद अवर अभियंता, अभय यादव एसएफआई तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा.
नगर निगम को मिले हैं ये आदेश
बता दें कि जी 20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित दौरे को लेकर शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए शासन व प्रशासन स्तर से कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. प्रमुख सचिव ने भी इसको लेकर आगरा प्रशासन को निर्देश जारी किए हुए हैं. मंगलवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह ने संयुक्त रूप से जी-20 देशों के प्रतिनिधिमण्डल के दौरे की तैयारियों हेतु संभावित रूट का स्थलीय निरीक्षण किया. सर्वप्रथम खेरिया एयर पोर्ट के अन्दर भौतिक निरीक्षण किया गया, जिसमें बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत व पेंटिंग करने के दिशा-निर्देश दिए. तत्पश्चात संभावित मार्ग के दुकानदारों से वार्ता कर निर्देशित किया कि दुकानदार अपने संस्थान का नाम एक ही रंग व साइज का रखेंगे, जिसकी डिजाइन नगर-निगम द्वारा निर्धारित की जायेगी. मार्ग के किनारे कर्वस्टोन/रेलिंग फुटपाथ का निर्माण कराने के लिए नगर-निगम को निर्देश दिए. उपस्थित पुलिस अधिकारियों से तत्काल अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया, जिससे कि फुटपाथ, नाला तथा अन्य नवीन निर्माण को गति दी जा सके.