थाना मंटोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हज़ार के तीन इनामी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

थाना मंटोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हज़ार के तीन इनामी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार

 थाना मंटोला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10-10 हज़ार के तीन इनामी सहित एक महिला को किया गिरफ्तार


आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देशन में चल रहे गैंगस्टर वांछितो के खिलाफ धरपकड़ अभियान को डीसीपी सिटी विकास कुमार सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मंटोला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बताया गया है कि 10-10 हजार के तीन इनामी गैंगस्टरो सहित एक महिला को गिरफ्तार किया गया है बता दें कि तीनों अपराधियों के विरुद्ध थाना मंटोला हाजा में धारा 395 व 174 ए और 2 /3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे पंजीकृत थे महिला के खिलाफ भी मुकदमे पंजीकृत थे जिसमें सभी अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु मंटोला पुलिस प्रयासरत थी परंतु शातिर लोग समय-समय पर घर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहे थे जिसके चलते आज थाना मंटोला प्रभारी आलोक कुमार सिंह एसएसआई रईस अहमद उपनिरीक्षक मांगेराम, के पी सिंह ,सुमित कुमार हमराह राजकुमार हिमांशु पवार कमलजीत सिंह महिला कांस्टेबल कुसुमलता ,विमला आदि पुलिस टीम गश्त पर थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की गैंगस्टर एक्ट में वांक्षित 10-10 हजार के इनामी व फरार महिला भी मौजूद है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुशल टीम के साथ आनन-फानन में बताए स्थान पर पहुंच गए और  सभी अपराधियों को महिला सहित गिरफ्तार कर लिया  जिसमें दीवान उर्फ छोटू पुत्र रामखिलाड़ी लाखन पुत्र राम खिलाड़ी ,घनश्याम पुत्र कालीचरण ,रजनी पत्नी घनश्याम सभी थानाक्षेत्र सहपाऊ जनपद हाथरस से है प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि वांक्षित अपराधियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Pages