आगरा में एक अर्जुन ने दूसरे अर्जुन में मारी गोली ,पुलिस ने 10 घण्टे में घटना खो - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

आगरा में एक अर्जुन ने दूसरे अर्जुन में मारी गोली ,पुलिस ने 10 घण्टे में घटना खो

 आगरा में एक अर्जुन ने दूसरे अर्जुन में मारी गोली पुलिस ने 10 घण्टे में घटना खोली


आगरा में अपने 50 हजार रुपये के मांगने गए युवक को मारी गोली. घायल ही पहुंचा थाने. पुलिस ने 10 घंटे में गोली मारने वाला किया गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

आगरा में 50 हजार रुपये के लेन—देन के मामले में युवक को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने घटना में संलिप्त अभियुक्त को मात्र 10 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. थाना एत्माद्दौला पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 01 तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस बरामद किया है.

ये है पूरा मामला

आगरा के राधा नगर निवासी अर्जुन चौहान ​एक्टिवा से थाना एत्माउददौला पहुंचा, उसके गोली लगी हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके शोभा नगर यमुना पार निवासी अर्जुन गौतम पर 50 हजार रुपये थे. वह अपने 50 हजार रुपये मांग रहा था लेकिन अर्जुन गौतम ने उसे रुपये नहीं दिए और उसे गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं युवक के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने 10 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन गौतम को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तमंचा, कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि 50 हजार रुपये के लेन—देने में यह वारदात को अंजाम दिया गया.

अर्जुन चौहान का कहना था कि गुरुवार को अर्जुन गौतम ने फोन किया, कहा कि वह अपने रुपये लेने के लिए गोकुल नगर चौराहा फाउंड्री नगर आ जाए. आरोप है कि बताए स्थान पर पहुंचने के बाद अर्जुन चौहान एक्टिवा पर बैठ कर इंतजार कर रहा था इसी दौरान अर्जुन गौतम आया और उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर फैक्र्टी में काम कर रहे लोग बाहर निकल आए, उन्हें देख आरोपी अर्जुन गौतम भाग खड़ा हुआ. अर्जुन चौहान को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Pages