पूर्व उपमुख्यमंत्री पहुंचे दिवंगत भाजपा नेता के द्वार, त्रयोदशी संस्कार में व्यक्त की संवेदनाएं
फिरोजाबाद । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिवंगत प्रकाश भारद्वाज की लोकप्रियता का आभास इसी तथ्य से हो जाता है कि उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला आज भी जारी है । आज प्रकाश भारद्वाज के आवास पर उनकी त्रयोदशी संस्कार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशाल ब्रम्हभोज आयोजित हुआ ।
प्रकाश भारद्वाज के त्रयोदशी संस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ उनके आवास पर पहुंचे और प्रकाश भारद्वाज के शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की ।
पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाश भारद्वाज को वो व्यक्तिगत रूप से जानते थे । प्रकाश भारद्वाज ने भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भाजपा को वैभवशाली बनाने में अतुलनीय योगदान दिया । उनके इस योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता ।
दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रकाश भारद्वाज ने विधानसभा , पंचायत और लोकसभा स्तर पर भाजपा की ओर से अनेक चुनावों का संचालन किया और भाजपा प्रत्याशी की जीत में शानदार भूमिका निभाई । वो अपने निस्वार्थ कार्यों के रूप में सदैव हम सभी के हृदय में जीवित रहेंगे ।
भाजपा के विधायक मनीष असीजा ने अपने शोक संवेदना में प्रकाश भारद्वाज को कर्मठ , ऊर्जावान और ईमानदार भाजपा नेता बताते हुए कहा कि उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता । उनके अधूरे मिशन को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
भाजपा के पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने प्रकाश भारद्वाज के साथ बिताए दिनों का स्मरण करते हुए कहा कि वो राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की एक प्रखर आवाज बनकर अपने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने में सदैव अग्रणी रहते थे । डॉक्टर सतीष चंद तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक फौज तैयार हुई है , जो उनके संदेश और उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाकर उनके सपनों को साकार करेगी ।
प्रकाश भारद्वाज के परिजनों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और अन्य भाजपा नेताओं के आगमन और उनकी शोक संवेदना प्राप्त होने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रति पूरी निष्ठा जाहिर की ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ओम प्रकाश, पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील शर्मा, निर्मल शर्मा, लाला पंडित, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष नंदकिशोर, मंडल अध्यक्ष केशव देव शंखवार, डॉ सत्यप्रकाश लहरी, संजय मिश्रा आदि अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे ।