माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप स्टांप राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से माननीय राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक संपन्न
जनपद में स्टांप राजस्व की वृद्धि को लेकर समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री जी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्टांप राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से आज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में प्राधिकरण, जीएसटी विभाग, जिला प्रशासन एवं मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ मैराथन समीक्षा बैठक संपन्न हुई। माननीय मंत्री जी ने स्टांप राजस्व वृद्धि को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी स्टांप राजस्व वृद्धि को लेकर बहुत ही गंभीर हैं और जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद है। इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि जनपद के स्टांप राजस्व में अधिक से अधिक वृद्धि करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्टांप शुल्क वसूली के संबंध में जनपद गौतम बुध नगर बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। अतः सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण कार्य योजना तैयार करते हुए एक अभियान के तहत अधिक से अधिक स्टांप शुल्क वसूल करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्राय संज्ञान में आ रहा है कि बहुत से वायर्स बिल्डर से सांठगांठ करते हुए बिना रजिस्ट्री कराए हुए अपने-अपने फ्लैट्स में प्रवास कर रहे हैं। इस दिशा में प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के अधिकारी एवं स्टांप विभाग के अधिकारी गण संयुक्त कार्य योजना तैयार करते हुए उनके विरुद्ध अभियान चलाकर सभी की रजिस्ट्री कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में अधिक से अधिक स्टांप शुल्क जमा कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में किराए के रूप में भी बहुत नागरिक बिना स्टांप शुल्क जमा किए हुए भवनों का प्रयोग कर रहे हैं इस दिशा में भी संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए स्टांप वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में अधिक से अधिक स्टांप शुल्क सरकार को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा माननीय मंत्री जी को आश्वस्त किया गया कि जनपद में स्टांप राजस्व को बढ़ाने के जो दिशा निर्देश आज उनके द्वारा दिए गए हैं उनका संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अक्षरस: पालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद में अधिक से अधिक स्टांप राजस्व बढ़ाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जनपद की तीनों प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी गण, अपर आयुक्त वाणिज्य कर अदिति सिंह, मंडलीय अधिकारी गण तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।