दादरी-मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे समपार संख्या 148, चौथी लाइन निर्माण के कारण रहेगा बंद
दादरी: अधिशासी इंजीनियर निर्माण उत्तर मध्य रेलवे अलीगढ़ ने जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है कि दादरी मारीपत रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे समपार संख्या 148 पर चौथी लाइन निर्माण के फलस्वरूप दिनांक 20 मार्च 2023 सुबह 7 बजे से 21 मार्च, 2023 की शाम 7 बजे तक बंद रहेगा। इस संबंध में उन्होंने आम नागरिकों का आह्वान किया है कि इस मार्ग से जाने वाले नागरिक फाटक बंद होने की अवधि के दौरान अन्य मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।