अपर निदेशकने किया भेड़ प्रक्षेत्र का निरीक्षण-दिए आवश्यक दिशानिर्देश
बागेश्वर,(गणेश उपाध्याय)
पशुपालन विभाग के अपर निदेशक कुमाऊं डॉ.बीसी कर्नाटक ने राजकीय भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र शामा लीती का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रक्षेत्र का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण, कार्यालय अभिलेखों, प्रक्षेत्र परिसर में निर्माणाधीन प्रयोगशाला का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा पशुचिकित्साधिकारी, भेड़ प्रक्षेत्र तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को पशुपालकों को पशुपालन क्षेत्र में बेहतर कार्य करने, पशुओं में आने वाली विभिन्न विमारियों और सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए संचालितविभिन्न योजनाओं का लाभ समय से पशुपालकों को देने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रवींद्र चंद्रा,पशुचिकित्साधिकारी कपकोट, डा. राजेंद्र चंतोला,पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कमल तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र शामा लीती डॉ. पूजा जोशी उपस्थित रहे।