सेक्टर-50 मार्केट मे स्थित अवैध पार्किग को लेकर स्थानीय दुकानदारों के साथ मीटिंग की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये
गौतमबुद्धनगर: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको तथा अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.05.2023 को थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत एसीपी-3 नोएडा श्रीमती सौम्या सिंह द्वारा थानाध्यक्ष सेक्टर-49 के साथ सेक्टर-50 मार्केट मे स्थानीय दुकानदारों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग में एसीपी-3 द्वारा दुकान मालिको के साथ अवैध पार्किंग को लेकर चर्चा करते हुये सभी दुकानदारों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना गया, साथ थाना प्रभारी सेक्टर-49 व ट्रैफिक इन्सपेक्टर को साथ लेकर गलत दिशा में खडी गाड़ियो को टो करके हटाया गया व उनका चालान किया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर-50 मार्केट में वाहनों को वन-वे कराकर यातायात को बहाल किया गया।