किसानों की बढ़ी आय, तो योगी सरकार को भी हुआ बड़ा फायदा - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 20 मई 2023

किसानों की बढ़ी आय, तो योगी सरकार को भी हुआ बड़ा फायदा

 किसानों की बढ़ी आय, तो योगी सरकार को भी हुआ बड़ा फायदा 

- उपज के भंडारण से योगी सरकार ने कमाया करीब चार करोड़ का लाभांश 

- कोरोना काल में भी सरकार ने किया किसानों की उपज का रिकॉर्ड भंडारण

- सरकार के भंडारगृहों में उपज को जमा करके किसानों को मिल रहा एनडब्ल्यूआर

- एनडब्ल्यूआर के जरिए बैंकों से तुरंत मिल रही भंडारित खाद्यान्न के मूल्य की 90 फीसदी राशि   

- प्रदेश की भंडारण क्षमता को लगातार बढ़ा रही है योगी सरकार



लखनऊ।
कोरोना काल में जब पूरी दुनिया भयभीत और आशंकित थी, उस वक्त भी प्रदेश के किसानों के परिश्रम ने ना सिफ उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया, बल्कि सरकार को फायदा कमा कर भी दिया। किसानों की आय को ढाई गुना करने के मिशन में जुटी योगी सरकार पर कोरोना काल में भी किसानों ने विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड खाद्यान्न भंडारण किया, जिससे 2018 से लेकर 2021 तक सरकार को करीब चार करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त हुआ है। शुक्रवार को राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष और प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने मुख्यमंत्री को लाभांश 3,88,63,440 रुपये का चेक प्रदान किया। उप्र राज्य भण्डारण निगम की ओर से वर्ष 2018-19 में 90.36 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 112.01 करोड़ रुपए एवं वर्ष 2020-21 में 165.53 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है।

Pages