विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा कलम के सिपाही कार्यक्रम का आयोजन
वंदना ठाकुर यूपी न्यूज
दिल्ली : अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार द्वारा विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोग द्वारा कलम के सिपाही कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आयोग के चेयरमैन श्री जगदीश यादव और आयोग के सचिव रंजीत सिंह, प्रबुद्ध समाजसेवी डा.भरत झा
द्वारा कुछ सम्मानित पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर आयोग द्वारा स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए !जिसमें गीता प्रकाशन के पंकज अग्रवाल, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ सत्येंद्र त्रिपाठी, सांध्य वीर अर्जुन के विजय शर्मा, वीर अर्जुन से के.डी पाठक, अमर भारती के राकेश कुमार सिंह, नवीन गौतम , मेट्रो मीडिया, किरणदीप कौर, सांध्य वीर अर्जुन, ज्ञान प्रकाश, शैलेंद्र पांडे, सुशील गर्ग, सलोनी गुलाटी, आरती , मनोरंजन कुमार, आज तक , दीपिका जसवाल , ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन दिल्ली, राजेश जॉन पौल , दैनिक भास्कर, हरजिंदर सिंह , महेश महाराज देशपांडे, पुण्य नगरी अहमदनगर, मिलन देखने, दैनिक सामना अहमदनगर, विनायक लांडे, दैनिक आय लव नगर, अहमदनगर, नवनाथ, दिव्य मराठी, श्रीरामपुर ,महाराष्ट्र , शेख इमरान सत्तार, साप्ताहिक लोकविकास विचारधारा अहमदनगर , अनूप चावला सुनील परिहार टीवी १०० वंदना ठाकुर यूपी न्यूज से आदि पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में चेयरमैन जगदीश यादव सहित सचिव रणजीत सिंह वा पूर्व फायर चीफ दिल्ली, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर धर्मपाल भारद्वाज भी मौजूद रहे l कार्यक्रम में चेयरमैन जगदीश यादव जी ने कहा प्रेस किसी भी समाज का आईना होता है , लोकतांत्रिक देश में प्रेस की स्वतंत्रता एक मौलिक जरूरत है इसी अवसर पर सचिव रंजीत सिंह जी ने कहा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना इसलिए भी जरूरी है कि जो निष्पक्ष कार्य करते हैं उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे कार्यक्रम करना जरूरी है.