आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शुक्रवार, 5 मई 2023

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए 



गौतमबुद्धनगर :
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं सभी अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत जनता इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारीगण को स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल, का निरीक्षण किया सीसीटीवी कैमरों से भी सतर्कतापूर्वक नजर रखने सम्बन्ध में अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिये। इसके साथ जहांगीरपुर में पब्लिक इंटर कालेज के मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जेवर क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च किया गया एवं चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो एवं सामाजिक सोहार्द बिगाडने का प्रयास करने वाले तथा मतदान के दौरान व्यवस्था को किसी भी तरह से बाधित करने या शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कडी निगरानी रखते हुये कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाये। बार्डर पर सतर्कता पूर्वक चैकिंग करते हुये शराब तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों सतर्क दृष्टि रखी जाए। यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके  विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें।

निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार प्रथम, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, एसीपी 4 रूद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी जेवर मनोज कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Pages