माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक हुई संपन्न - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

शनिवार, 20 मई 2023

माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक हुई संपन्न

 माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक हुई संपन्न

 रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना के प्रथम चरण में विद्युत की आपूर्ति क्षमता एवं गुणवत्ता सुधार के कराए जाएंगे कार्य



गौतम बुद्ध नगर:
भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली की आपूर्ति, परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता की विश्वसनीयता एवं गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से आज माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, माननीय विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, माननीय विधायक दादरी तेजपाल नागर, माननीय विधायक श्रीचंद शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि गण, जिला अधिकारी डीएम मनीष कुमार वर्मा तथा विद्युत विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे। माननीय सांसद ने जिला विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बिजली की आपूर्ति, परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता तथा गुणवत्ता सुधार लाने के उद्देश्य से रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद है और यहां पर विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित है, जोकि जनपद के औद्योगिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि वह जनपद की विद्युत व्यवस्था को रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना के प्रथम चरण के तहत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के द्वारा जनपद के जर्जर तारों को बदलने की कार्रवाई की जाए ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाई जा सके और प्रदेश सरकार को बिजली चोरी से जो राजस्व की हानि हो रही है उसको रोका जा सके। माननीय सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्य योजना को अंतिम रूप प्रदान करें और मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा जो भी विद्युत से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया जाए उनको भी योजना के तहत सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत की खपत बढ़ जाती है, इसके लिए भी विद्युत विभाग के अधिकारी गण पूर्व में ही अपने कार्य योजना तैयार कर लें ताकि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति पर कोई फर्क ना पड़े और जनपद वासियों को अनवरत रूप से विद्युत की आपूर्ति प्राप्त होती रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जिला विद्युत समिति की बैठक में जो दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अक्षर से पालन सुनिश्चित कराते हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। 

Pages