- यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 जून 2023

 थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, चोरी करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 कब्जे से चोरी किये गये जनरेटर के पार्ट्स, स्क्रैब के सामान, चोरी की ईको कार व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल, 03 तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

        


ग्रेटर नोएडा : थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा, बीट पुलिसिंग, लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379 भादवि0 व मु0अ0सं0 142/2023 धारा 380/457 भादवि0 थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर से सम्बन्धित अभियुक्त 1. शाकिब उर्फ राहुल पुत्र अलाउद्दीन 2. जाविद पुत्र जान मौहम्मद 3. आकिल खान पुत्र नूर हसन 4. आसिफ उर्फ कलुवा पुत्र पीरू नि0गण ग्राम अट्टा फतैहपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को वीवो कम्पनी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी किये गये जनरेट के पार्टस व पतंजली स्टोर से चोरी किये गये स्क्रैब के सामान, चोरी की एक ईको कार, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल, 03 तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।

दिनांक 17.06.2023 को थाना रबूपरुा पर वादी श्री मेमराज की तहरीर के आधार पर दिनांक 09.06.23 को सै0 20 यमुना विकास प्राधिकरण से जनरेटर चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 141/2023 धारा 379 भदवि बनाम अज्ञात थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर व वादी श्री राजेश अग्रवाल की तहरीर के आधार पर दिनांक 14.06.2023 को खेरली भाव के पास पतंजली स्टोर से कबाडे का सामान चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 142/2023 धारा 380/457 भदवि बनाम अज्ञात थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पर पंजीकृत हुआ। 

Pages