थाना फेस 3 पुलिस द्वारा, दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी, 02 मो0सा0 व 02 अवैध चाकू बरामद - यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस

BREAKING NEWS

Slider Post

मंगलवार, 20 जून 2023

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा, दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी, 02 मो0सा0 व 02 अवैध चाकू बरामद

थाना फेस 3 पुलिस द्वारा, दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 स्कूटी, 02 मो0सा0 व 02 अवैध चाकू बरामद



 नोएडा : थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग तथा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये दुपहियां वाहन चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों 1. मौहम्मद शानू पुत्र इखलाक 2. शान मौहम्मद उर्फ मोटा पुत्र रुस्तम को गढी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को एक चोरी की मो0सा0 व एक एक अवैध चाकू के साथ  गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों की निशांदेही पर डम्पिंग ग्राउन्ड सेक्टर 71 मेट्रो लाइन के पास से एक मोटर साईकिल, दो स्कूटी चोरी की बरामद हुयी। 

Pages